लेमन Pasta : एक आसान और टेस्टी Recipe
आवश्यक सामग्री :
3- नीबू का रस: 2 बड़े चम्मच
3-जैतून का तेल : 2 बड़े चम्मच
4- ताजे पुदिनी की पत्ते: 4-5
5- पनीर : आधा कप कद्दू कस किया हुवा
6- लहसुन: 2-3 कलियाँ, बारीक़ कटा हुवा
7- नमक और काली मिर्च: स्वाद अनुसार
8- हरा धनिया (गार्निश के लिए)
विधि :
1- सब से पहले आप Pasta को एक बड़े बर्तन में पानी और नमक डालकर उबाले आप ध्यान रखे की पास्ता पूरी तरह पक जाना चाहि। किन्तु ओवर कुक नहीं होना चाहिए।
2- एक पैन में जैतून का तेल गर्म करके उसमे बारीक़ कटे हुवे लहसुन को हल्का सुनहरा होने तक भुने। इससे एक अलग ही फ्लेवर आएगा।
3- अब पैन में पका पका हुवा Pasta डाले और इसे अच्छी तरह मिक्स कीजिये ताकि मसाले का फ्लेवर इसमें आ जाये, अब इसके बाद इसमें नीबू का रस मिलकर एक बार फिर से सब को को अच्छे से मिलाओ ताकि नीबू का रस Pasta में अच्छी तरह से मिल जाये
4- इसमें कद्दू कस किया हुवा Paneer, नमक और काली मिर्च डाल कर इसे गैस के धीमी फ्लेम में अच्छे से पकने दे ताकि मसाले के सारे फ्लेवर अच्छी तरह से मिल जाय।
5- अब इसे ताज़े पुदीने की पत्ती और हरे धनिये से सजा कर लोगो को सर्व कर।
परोसने का तरीका :
टिप्स :
* अगर आप और भी ताजगी का अनुभव करना चाहते है , तो आप पास्ता में नीबू का छिलका भी डाल सकते है इससे एक अलग ही खुशबू आएगी
* इस Recipe में आप चाहे तो अजवाइन और जीरे का भी उपयोग कर सकते है जो पाचन के लिए बहुत ही अच्छा होता है ।
आशा है की आपको हमारी यह रेसिपी जरूर पसंद आयी होगी। इसे जरूर घर में बनाये और Pandit Ji ki desi Recipes में हमारे साथ अपने अनुभव को जरूर साझा कर। अपने दोस्तों और Family के साथ भी इस Recipe का आनंद जरूर ले ।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आयी हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे ताकि आपको हमारी नयी नयी Recipes आपको मिल सके |
Nice racipe i will try today evening
जवाब देंहटाएंNice recipe 😋😋😋
जवाब देंहटाएंWow
जवाब देंहटाएंNice recipe
जवाब देंहटाएंBahut achha
जवाब देंहटाएं