आवश्यक सामग्री -
आंवले की चटनी में नीबू का रस भी मिलाया जा सकता है
* आंवला - 10 - 15 पीस* धनिया - 1 चम्मच ( खड़ा धनिया )
* उड़द की दाल - 1/2 चम्मच
* जीरा - 1 चम्मच
* लहसुन - 5-6 कलियां
* देसी घी - 1 चम्मच
* हरी मिर्च - 5-6 पीस
* सुखी लाल मिर्च - 3 - 4 पीस
* हरा धनिया - 2 चम्मच
* पानी - आवश्यकता के अनुसार
AMLA CHUTNEY बनाने की विधि
स्टेप 1 - AMLA CHUTNEY बनाने के लिए सब से पहले आवला को साफ़ पानी से धो ले फिर चाकू के माधयम से इसके बीज को निकाल कर इसे छोटे- छोटे दुकड़ो में काट ले.स्टेप 2 - अब एक पैन लेकर इसे गैस के मीडियम फ्लेम पर गर्म करे , इसके बाद इसमें साबुत खड़ा धनिया , 1/2 चम्मच उड़द दाल , 1 चम्मच जीरा और 1 चम्मच देसी घी डाल कर इसे थोड़ी देर भून ले।
स्टेप 3 - इसके भून जाने के बाद इसमें 5 - 6 हरी मिर्च , 5-6 लहसुन की कलियां और सुखी लाल मिर्च को डाल कर मीडियम आंच में भून ले।
स्टेप 4 - जब लहसुन और मिर्च भून जाये तो अब इसमें कटी हुवी आंवला का दुकड़ा और नमक को डाल कर इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
स्टेप 5 - अब इसमें थोड़ी मात्रा में पानी डालकर गैस के मीडियम फ्लेम में 5-6 मिनट तक पकने दे और इसे बीच - बीच में चलाते रहे।
स्टेप 6 - जब आंवला पूरी तरह से पक जाये तो इसे एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर ले , इसके बाद इन आंवला के दुकड़ो और हरी धनिया को मिक्सर के जार में डाल कर पीस ले , आप चाहे तो इसका स्वाद बढ़ने के लिए इसमें सरसो का तेल या नीबू का रस बी मिला सकते है। अब आपका आंवला की चटनी बन कर तैयार है , इसे चावल , रोटी ,पराठा या पूरी के साथ सर्व कर इस चटनी के स्वाद का आनंद ले।